जंगली सुअर ने मचाया हड़कंप

राजगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) राजगढ़ वन क्षेत्र के ग्राम बोरेटा में घायल जंगली सूअर आने से सनसनी फैल गयी। सरिस्का के होमगार्ड रणधीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने वनपाल बोरेटा नाका ओमप्रकाश रैबारी को सूचना दी की बोरेटा गांव में जंगली सूअर आगया। सूचना पर सरिस्का के प्रेम मीना, बीट गार्ड शिवचरण शर्मा सहित सरिस्का की रेवस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेवस्क्यू टीम के साथ सरिस्का के डॉ. दीनदयाल मीना भी मौके पर पहुंचे। जहाँ घायल जंगली सुअर को सुरक्षित रेवस्क्यु कर लिया गया। वही घायल जंगली सूअर का ईलाज कर जंगल में छोड़ दिया गया है।






