अन्नपूर्णा रसोई में देरी से भोजन : मजदूरों का हंगामा

अलवर ,राजस्थान
अन्नपूर्णा रसोई में समय पर भोजन न मिलने से मजदूरों और रिक्शा चालकों में भारी आक्रोश देखने को मिला। रोजाना यहां सैकड़ों गरीब और मजदूर वर्ग के लोग खाना खाने आते हैं, लेकिन उन्हें समय पर भोजन नहीं मिल पाता। आज सुबह से ही लोग रसोई के बाहर लाइन में लगे थे, लेकिन दोपहर तक खाना तक तैयार नहीं किया गया था, जिससे मजदूरों में गुस्सा फूट पड़ा।
ओटो चालक अमर किशन, रंजीत सिंह और नरेंद्र सिंह सहित कई मजदूरों ने आरोप लगाया कि जब वे भोजन मांगने जाते हैं तो रसोई का मैनेजर पुरुषोत्तम लाल वर्मा उन्हें धमकाता है और वापस भेज देता है। लोगों का यह भी आरोप है कि रोजाना कुछ लोगों के टोकन काट दिए जाते हैं, लेकिन उन्हें खाना नहीं दिया जाता। मजदूरों का कहना है कि खाना सुबह 8 बजे से मिलना चाहिए, लेकिन कई बार दोपहर तक भी भोजन तैयार नहीं होता, जिससे उनके काम पर जाने में देरी हो जाती है।
आज जब मीडिया मौके पर पहुंची तो हंगामा और बढ़ गया। रसोई में जाकर देखा गया तो भारी गंदगी फैली हुई थी, आटा आधा-अधूरा गूंथा हुआ था, और सब्जी बननी शुरू भी नहीं हुई थी। हंगामे के बीच जल्दी-जल्दी खाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
इस मामले में अन्नपूर्णा रसोई के मैनेजर पुरुषोत्तम लाल वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि गैस सिलेंडर खत्म होने के कारण आज खाना बनाने में देरी हुई। उन्होंने यह भी दावा किया कि मजदूरों के आरोप झूठे हैं और कुछ लोग जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि, मजदूरों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि रोजाना की समस्या बन चुकी है। गरीबों के लिए चलाई जा रही इस योजना में लापरवाही से मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है






