भीषण गर्मी से मरीजों को राहत पहुंचाने उपजिला चिकित्सालय को दान किए 2 जंबो डेजर्ट कूलर

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) स्थानीय नगर निवासी ओम प्रकाश सोनी पुत्र स्व. भेरू लाल सोनी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उपजिला चिकित्सालय जहाजपुर को भीषण गर्मी से मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए 2 जंबो डेजर्ट कूलर दान किए हैं।
यह प्रेरणादायक कार्य उस समय की याद दिलाता है जब कुछ दिनों पूर्व नगर के श्मशान घाट में मधुमक्खियों के हमले में कई लोग घायल हो गए थे। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में ओमप्रकाश सोनी के सुपुत्र महावीर सोनी को मधुमक्खियों ने सबसे अधिक घायल किया था। उनकी स्थिति अत्यंत नाजुक हो गई थी, जिन्हें तत्काल उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
उपजिला चिकित्सालय में डॉ. नईम अख्तर के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए महावीर को एनाफिलेक्सिस शॉक की गंभीर स्थिति से बाहर निकाला। इस संवेदनशील और त्वरित उपचार से प्रभावित होकर ओमप्रकाश सोनी ने आमजन के हित में चिकित्सालय को यह सहायतार्थ कूलर प्रदान किए हैं।
ज्ञात रहे कि इन दिनों तापमान में भारी वृद्धि और लू के चलते केंद्र और राज्य सरकारों ने चिकित्सालयों में विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में कल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भीलवाड़ा डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने उपजिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नईम अख्तर ने ओमप्रकाश सोनी और उनके परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा सहयोग अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा।






