जिले में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
सिरोही (रमेश सुथार)
– प्रदेश के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलाें की पीएचसी और सीएचसी पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर माइक्रोप्लान अनुसार लगाए जा रहे।
पिंडवाड़ा ब्लॉक में पीएचसी वीरवाड़ा में शिविर का उद्घाटन विधायक समाराम गरासिया ने किया इस अवसर सरपंच योगेश रावल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, बीसीएमओ डॉ. भूपेन्द्रप्रताप सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में लगाए जा रहे। शिविर में शुगर, बीपी, कैंसर, टीबी, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, 30 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के रक्त, आंखों की जांच, मोतियाबिंद की पहचान और ऑपरेशन व चश्मों के वितरण, निक्षय पोषण योजना में वंचित मरीजों के बैंक खाते को पोर्टल पर अपडेट करने, कुपोषित, कुष्ठ रोगी की पहचान आदि सेवाएं मुहैया कराई गई।