गायत्री शक्तिपीठ की भरतपुर से अलवर पहुंची ज्योति कलश रथयात्रा का किया स्वागत

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) भरतपुर से अलवर पहुंची ज्योति कलश रथयात्रा में राजगढ़ से भी गायत्री शक्तिपीठ से जुड़ी हुई महिलाओं और क्षृद्वालु लोगों ने उत्साह से लिया भाग। प्रीति विजय और मुख्य ट्रस्टी मीना खंडेलवाल ने बताया की यह यात्रा सभी देशवासियों में अच्छे विचारों के साथ भविष्य को उज्जवल बनाने की प्रेरणा दे रही है।






