जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सीमक्षा बैठक सम्पन्न, विभागीय प्रगति की समीक्षा

Apr 19, 2025 - 16:40
 0
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सीमक्षा बैठक सम्पन्न, विभागीय प्रगति की समीक्षा

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी महत्वपूर्ण बैठकों की तैयारियों सहित जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं और प्रकरणों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि प्रस्तावित दिशा बैठक हेतु सभी विभागों द्वारा आवश्यक सूचनाएँ व अद्यतन प्रगति रिपोर्ट समय पर तैयार कर प्रस्तुत की जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में सभी बिंदुओं पर समुचित तैयारी के साथ भाग लें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाई जा सके।
बैठक में राजकाज ई-फाईल प्रणाली की प्रगति रिपोर्ट पर भी समीक्षा की गई, उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं वीसी से जुड़े उपखंड अधिकारियों को अपने कार्यालय में ई-फाइल के माध्यम से कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ई-गवर्नेंस की दिशा में तेजी से कार्य सुनिश्चित किया जाए ताकि फाइलों के निस्तारण में पारदर्शिता और समयबद्धता बनी रहे।
सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के निस्तारण की स्थिति पर भी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनसुनवाई और शिकायत निवारण व्यवस्था को प्राथमिकता पर लेकर कार्य किया जाए। साथ ही, माननीय सांसद महोदय से प्राप्त परिवादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी समय शहरी क्षेत्र में चलाए जाने वाले निराश्रित गोवंशों को आश्रय अभियान की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने रास्ता खोलने हेतु चलाए गए अभियान के तहत की गई प्रगति की रिपोर्ट कार्यालय भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए आगामी तीन माह तक अधिकारियों की छुट्टी को निरस्त किया तथा आवश्यक कार्य होने पर जिला कलेक्टर की अनुमति के उपरांत मुख्यालय छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने हीट वेव के संबंध में चिकित्सा, जलदाय विभाग एवं बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को सभी आधारभूत सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को हीट वेव के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने  तथा अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
 उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिस पर पीएचईडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में जिले की पेयजल व्यवस्था की प्रभावी मोनेटरिंग एवं पेयजल सम्बन्धी शिकायतो के त्वरित निस्तारण हेतु जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) कार्यालय अधिक्षण अभियन्ता, जन स्वास्थय अभियान्त्रिकी विभाग, वृत खैरथल में स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नं. 01460-298735 है। आम नागरिक दूरभाष नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं तथा व्हाट्सएप नंबर 7374917525 पर भी लिखित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं जिसका संबंधित अधिकारियों द्वारा निश्चित समय अवधि में समाधान किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 31 जुलाई तक सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, डिप्टी एसपी किशनगढ़ बास राजेंद्र सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................