जगह जगह बिखरी है गंदगी, नगर पालिका का नहीं ध्यान

तखतगढ़ (बरकत खान) सादड़ी की बेपटरी हुई सफाई व्यवस्था पर नगर पालिका का ध्यान नहीं। जगह जगह कूडा बिखरा पड़ा है।नाले साफ हुए ही नहीं है लेकिन नालियां भी गंदगी से अटी है, सादड़ी वार्ड नं 29 में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं नगर पालिका प्रशासन इसे ठीक से साफ नहीं कर रहा है। लोगों को गंदगी से बहुत परेशानी हो रही है। पालिका लोगों मौखिक व लिखित में शिकायत करके थक चुके हैं। लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। लोग यह भी कह रहे हैं कि उन्हें नगर पालिका में शामिल होने के बाद भी अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल रही है वार्डवासियों ने बताया कि सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गई है ओर जगह जगह कूड़ा बिखरा पड़ा है। नालियां की भी सफाई नहीं की जा रही है, लोग नगर पालिका में शिकायत कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है सुविधाएं नहीं मिल रही है
प्रतिपक्ष नेता व पार्षद राकेश रेखराज मेवाड़ा नगर पालिका सादड़ी का कहना है कि- नगर पालिका क्षेत्र का यह वार्ड नं 29 है यहा के पार्षद राकेश रेखराज मेवाड़ा व नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता हू मगर बीजेपी के तानाशाही के शिकार हैं पूरे वार्ड में गंदगी का आलम है मगर किसको कहे ऐडी से लगाकर छोटी तक बीजेपी का राज है मगर इनकी दुर्भावना पूर्ण रवैया के कारण नगर पालिका के कांग्रेस व बीजेपी के वार्ड सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हुए हैं अब जनता को ही न्याय करना है जो जनता के लिए बोलेगा उनके साथ रहना है जाति पाति को छोड़कर जिसने आपके पांच साल की लड़ाई लडी है या भ्रष्टाचार में उलझे रहे उनको सबक सिखाने का काम करे






