बारा-भडकोल मे दो दिवसीय मेले व पद दंगल कार्यक्रम का समापन

रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के बारा-भडकोल मे स्थित नंगेश्वर धाम पर आयोजित दो दिवसीय मेले व पद दंगल कार्यक्रम समारोह का समापन शुक्रवार को भाजपा (विधायक प्रत्याशी-2023) बन्नाराम मीना के मुख्यातिथ्य मे सम्पन्न हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने ग्राम-बारां भडकोल (रैणी) में नगेश्वर बाबा के दो दिवसीय मेले व पद दंगल कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान समस्त ग्राम वासियों और मेले कमेटी की और से भव्य स्वागत सम्मान किया गया तथा बाबा से आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्रवासियों के लिए सदा खुशहाली, सुख-समृद्धि एवं प्रगति की प्रार्थना की।






