ईडी के विरोध में उदयपुरवाटी में कांग्रेस का प्रदर्शन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में ईडी के विरोध में कांग्रेस के पदाधिकारी ने विरोध प्रदर्शन किया l नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के विरोध में को उदयपुरवाटी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उपखंड कार्यालय के सामने हुए विरोध प्रदर्शन में प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। कांग्रेस पदाधिकारियों ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के दबाव में ईडी ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ गलत चार्जशीट पेश की है। धरने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव श्रवण कुमार सैनी, प्रहलाद सिंह गिल और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी, पंकज सैनी (प्रदेश संयुक्त सचिव एनएसयूआई), नरेश कुमार सैनी, प्रमोद छापोली, पार्षद श्याम लाल सैनी, पूर्व पार्षद शिवप्रसाद चेजारा, गुढा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गिल, मोहन गुढ़ा भी मौजूद रहे।






