सरकार की घर घर जल पहुंचाने की योजना विफल, जिले में दो मंत्रियों के होने के बावजूद
अलवर में पानी का टोटा सूखे नल सूखे हलक।महिलाओं ने दी चक्काजाम की चेतावनी।

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर में पानी की किल्लत गंभीर रूप लेती जा रही है। शहर के सक्कापारी मोहल्ले की महिलाएं आज जलदाय विभाग पहुंचीं और अपनी पीड़ा जाहिर की। मोहल्ले की माया देवी, लक्ष्मी और रज्जिया सुल्ताना ने बताया कि बीते पांच दिनों से एक बूंद पानी नहीं आया है। पहले भी पानी बेहद कम मात्रा में आता था और वह भी सिर्फ 10 से 20 मिनट के लिए ही।
बुजुर्ग महिला लक्ष्मी ने कहा कि "इस उम्र में न पानी भर सकती हूं, न कहीं जा सकती हूं। कई बार पानी के लिए धक्के खाते-खाते चोट लग जाती है। पेंशन से गुजारा करती हूं, अब उससे टैंकर मंगवाऊं या दवा खरीदूं?"
महिलाओं ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। वे पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी संघर्ष करने को मजबूर हैं। जलदाय विभाग ने आश्वासन दिया है कि कल तक पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी, लेकिन महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर कल पानी नहीं आया तो वे मालाखेड़ा बाजार में सड़क जाम करेंगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।






