सर्राफा व्यापार समिति अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर सर्राफा व्यापार समिति के जिलाध्यक्ष और शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी दीपक गर्ग को जान से मारने की धमकी मिली है। पीडीत व्यापारी गर्ग ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजकर 33 मिनट पर उसके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को दिनेश पुत्र भगवान सहाय बताते हुए कहा कि उसकी मंडी में फर्म है। इसके बाद फोनकर्ता ने किसी मामले का जिक्र करते हुए उसको धमकाते हुए गोली मारने की धमकी दी। फिर किसी दूसरे व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि वे अभी 50 लोग साथ बैठे हुए हैं। थोड़ी देर बाद आरोपी ने व्यापारी को फिर से फोन कर धमकियां देते हुए कहा कि कि उसकी बातों में हल्के में ना ले, तू मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। इसके बाद पीडि़त ने शहर कोतवाली में मामले की शिकायत दी। साथ ही सीओ सिटी को भी मामले से अवगत कराया। पीडि़त व्यापारी ने बताया कि पुलिस में शिकायत देने के दौरान जब उसने थाने से धमकी देने वाले को फोन किया तो पहले उसका फोन बंद आया। इसके बाद फिर से फोन किया तो उसने कहा कि वह 200 फीट रोड िस्थत पेट्रोल पंप के पास से बोल रहा है, उसका फोन किसी और ने लिया था, उसने ही धमकी दी होगी। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, पीडित का कहना है कि इससे पहले भी उसको किशनगढ़बास से किसी ने फोन पर धमकी दी थी।






