गोविंदगढ़ में किसानों को मिलेगी डिजिटल पहचान: तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर शुरू

गोविंदगढ़,अलवर
गोविंदगढ़ के पंचायत समिति परिसर में किसानों के लिए तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा।
तहसीलदार राजेंद्र यादव के अनुसार अब तक 112 किसानों की KYC की जा चुकी है। इतने ही किसानों ने अपना पंजीकरण भी कराया है। किसान रजिस्ट्री एग्री स्टैक परियोजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत किसानों को 11 अंकों की आधार-आधारित विशिष्ट आईडी दी जा रही है।
डिजिटल रजिस्ट्री में किसान का व्यक्तिगत विवरण दर्ज किया जाएगा। इसमें उनकी कृषि भूमि का ब्योरा, खेत के जीपीएस निर्देशांक और फसलों का विवरण शामिल है। किसान सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक शिविर में पंजीकरण करा सकते हैं।
शिविर में किसान आईडी के साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी एक ही स्थान पर दिया जा रहा है। इनमें प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के 24, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना के 41, किसान क्रेडिट कार्ड के 5 और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के 6 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। शिविर में तहसीलदार राजेंद्र यादव, कानूनगो हरनाम सिंह मीणा, सहायक कृषि पर्यवेक्षक अली हसन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।






