बिचगावा ग्राम पंचायत को यथावत लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में रखने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) समीपवर्ती ग्राम बिचगांवा की पंचायत समिति सदस्य रेखा द्वारा सैकड़ो से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि अभी हाल ही में हुए परिसीमन को लेकर ग्राम पंचायत बिचगांवा को पिनान में सम्मिलित कर दिया गया है जो की तर्क एवं न्याय संगत नहीं है।
प्रदीप जैन ने बताया कि वर्तमान में लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय की दूरी 10 किलोमीटर है ।तहसील कार्यालय पंचायत समिति कार्यालय शिक्षा विभाग कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पुलिस थाना महाविद्यालय न्याय एवं कार्यपालिका शिक्षा संकुल कार्यालय सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय राजस्थान विद्युत निगम कार्यालय महिला एवं बाल विकास कार्यालय बैंकिंग सेवाएं पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी वन एवं पर्यावरण विभाग अनाज मंडी आदि सभी व्यापारिक सुविधा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मुख्य बाजार से जुड़ी हुई है। आवागमन के साधन भी उपलब्ध हैं। जबकि पिनान पंचायत समिति ग्राम बिचगावा से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां की साधनों का अभाव भी रहेगा।
ग्रामीणों द्वारा आज उपखंड अधिकारी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पंचायती राज विभाग मंत्री राजस्थान सरकार क्षेत्रीय विधायक मांगीलाल मीणा संभागीय आयुक्त जिलाधीश विकास अधिकारी लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार आदि सभी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि जनता की भावना के अनुसार ग्राम बिचगांवा को पूर्व पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में यथावत रखा जाए।






