केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे आबूरोड ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में लिया भाग: हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने की अगवानी

Apr 21, 2025 - 20:37
 0
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे आबूरोड ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में लिया भाग: हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने की अगवानी

 सिरोही (रमेश सुथार)  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजस्थान सिंह सोमवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित किया वहीं देशव्यापी स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण कैंपेन की लॉन्चिंग की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेना के जवान और साधकों में फर्क नहीं है सेना के जवान देश की रक्षा करते है जबकि साधक तपस्या करके बुराइयों से दूर रहने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साधक में एक सैनिक और एक सैनिक में साधक विधमान रहता है। सैनिक और साधक दोनो एक बेहतरीन सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज की स्थापना के लिए कार्य करते है।

उन्होंने अपने संबोधन में योग, अध्यात्म, सेना, अर्थव्यवस्था तथा आत्म सशक्तिकरण पर बात की। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मकुमारीज और भारतीय सेना के बीच एक एमओयू साइन किया गया जिसके तहत सुरक्षा सेवा प्रभाग सेना के सेवानिवृत अधिकारी और जवानों के लिए हर माह सेल्फ एम्पावरमेंट प्रोग्राम चलाया जाएगा। इससे पूर्व रक्षा मंत्री ने संस्थान की मुख्य प्रशासिका दादी रतन मोहिनी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • हेलीपेड पहुचने पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया स्वागत

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ंिसंह के सोमवार को मानपुर हवाई पट्टी पहुचने पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने अगवानी की तथा स्वागत किया। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जिला प्रभारी मंत्री के.के. बिश्नोई, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, आबू-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व सांसद देवजी एम.पटेल, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, डाॅ रक्षा भंडारी, सुरेश कोठारी, गणपतसिंह, गोपाल माली, रोहित खत्री, जिला कलेक्टर अल्पा  चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................