आमजनता को सुविधा दिलाने के लिए बून्दी कलेक्टर को धनपाल मीना ने लिखा पत्र

रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष धनपाल मीना ने बून्दी कलेक्टर को पत्र लिखकर आमजन के हित मे अवगत कराया है कि सरकार ने रास्ता खोलो अभियान चलाकर जनहित मे 04 अप्रेल को परिपत्र आदेश जारी कर रिकॉर्ड के जिन रास्तो को अवरुद्ध कर रखा है उनको खुलवाने के लिए पत्र लिखा है।
इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्र मे बाथरूम के गन्दे पानी को भी आमरास्ते मे ही निकास दिया जाता है जिससे आमजन को आने जाने मे परेशानी आती है जिससे आमजन को अनेक तरह की गंभीर बिमारी होने का भय बना रहता है इसलिए प्रशासन को इस और भी ध्यान देना चाहिए।
इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्र मे ट्रैक्टर , बुग्गा तेज आवाज मे लाउडस्पीकर बजाते है जिससे ओवरटेक करते समय कई बार एक्सीडेंट होने की भी प्रबल संभावना रहती है इसलिए प्रशासन को इस सम्बन्ध मे भी ध्यान देना चाहिए। राष्टीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धनपाल मीना ने बून्दी कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है जो आमजन के हित को ध्यान मे रखकर निर्णय लिया है।






