शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

सिरोही (रमेश सुथार) स्वास्थ्य विभाग ने 4 महीनों में लिए कुल 114 नमूने, जिसमें से स्वास्थ्य को प्राप्त 63 जांच रिपोर्ट में से 21 नमूने मिले अमानक, 5 मिले असुरक्षित, स्वास्थ्य विभाग ने 8 अमानक नमूनों के प्रकरण को लेकर फर्म को जारी किया नोटिस, जिनके विरुद्ध सक्षम न्यायालय में परिवाद होगा दर्ज, गोयली चौराहा स्थित मैसर्स वैष्णव मिष्ठान भंडार का कलाकंद निकला अमानक, तो जगदंबा स्टोर जावाल गोदारा ब्रांड और किंग ब्रांड घी निकला मिलावटी, साथ ही जय बाबा रामदेव पिंडवाड़ा का पनीर निकला अमानक, तो जेपीके सुपर बाजार प्रा.लि. सिरोही रोड मिर्च पाउडर देशानी जेठानी अमानक, वहीं खुशबू डेयरी पिंडवाड़ा का खुला दही अमानक, वेदांश शॉपिंग सेंटर पिंडवाड़ा श्री भैरव सरस घी अमानक, तो मखन भोग जोधपुर मिष्ठान भंडार अनादर चौराहे का मीठा मावा मिलावटी, CMHO डॉ. दिनेश खराड़ी ने दी जानकारी, कहा-"प्रकरणों में 3 वर्ष तक की सजा, 10 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान"






