बिजली पानी की समस्या का हो त्वरित समाधान-विधायक राजेंद्र मीणा
अधिकारी आमजन को दे संतोषप्रद जवाब, महुआ विधानसभा क्षेत्र में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र के बैजूपाड़ा, पंचायत समिति परिसर बैजूपाड़ा में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे महवा विधायक राजेन्द्र मीणा ने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करे। यदि कार्य में लापरवाही बरती तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए जलदाय विभाग अभी से पेयजल व्यवस्था की तैयारी कर ले। इसके लिए अधिक समस्याग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर पानी मुहैया कराए। शिविर में बिजली एवं पानी से जुड़ी समस्या छाई रही। इसके अलावा राजस्व विभाग में नाम शुध्दीकरण के प्रकरण का निस्तारण किया गया।
लोगों का आरोप था कि अधिकारियों को यदि किसी कार्य के लिए फोन करते हैं तो उनका जवाब होता कि मेरा ट्रांसफर करवा दो। इस पर विधायक ने अधिकारियों से भाषा में सुधार की हिदायत दी। वृद्धावस्था पेंशन के लंबित मामलों का निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं बिजली कटौती को लेकर लोगों ने शिकायत की। इसी प्रकार लोटवाड़ा अटल सेवा केंद्र व नौरंगवाडा अटल सेवा केंद्र पर भी विधायक ने जनसुनवाई की। विधायक ने ढिगारिया कपूर गांव में सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। जिसमे ढिगारिया कपूर से सुमेल तक सड़क निर्माण कार्य लागत 88 लाख, एसएच -78 से ढिगारिया भीम तक सड़क निर्माण कार्य लागत 65 लाख का शिलान्यास किया। लोटवाड़ा में जनसुनवाई के दौरान नाई मीणाओ का बास के लोगों ने नवसृजित पंचायत नांगल मे ही यथावत रखने के लिए ज्ञापन सौंपा। जनसुनवाई में 25 परिवाद आए। जिसमे 17 लोटवाड़ा एवं 20 नौरंगवाडा में आए। जिनमे सबसे ज्यादा पानी एवं बिजली के रहे।
इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार वर्मा, पीएचइडी जेईएन भूपेन्द्र सिंह, भामाशाह केदार प्रसाद मीणा, सरपंच बीना देवी मीणा,
सीबीईओ मुकेश कुमार मीना, सीडीपीओ ममता जैन, पशु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उमेश मीना, तहसीलदार प्रकाशचंद मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील कुमार मीणा, प्रधान सरोज योगी, बीसीएमओ डां राजकुमार भारद्वाज, जिला परिषद सदस्य पप्पू झूथाहेडा सहित गांवों के पंच पटेल ग्रामीण मौजूद रहे।






