यूथ एवं स्काउट इको क्लब ने शुरू किया, परिंडा बांधों अभियान

गुरला (बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में संचालित युथ एवं स्काउट इको क्लब सदस्यों ने आज प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी के आतिथ्य में विद्यालय प्रांगण के पेड़ों पर परिंडे चुग्गा- पात्र बांधकर उनमें दाना- पानी डालते हुए ग्रीष्म-काल में चलाये जाने वाले परिंडा बांधो अभियान का शुभारंभ किया। यूथ एवं स्काउट इको क्लब प्रभारी दीपक सोनी के अनुसार क्लब के सदस्य ग्रीष्म काल में मूक पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने के लिए परिंडा बांधो अभियान के तहत इच्छुक व्यक्तियों के घरों पर एवं सार्वजनिक स्थलों पर परिंडे व चुग्गा- पात्र बांधकर उनमें दाना पानी डालने की समुचित व्यवस्था करेंगे। इस अवसर पर व्याख्याता नंदराम शर्मा, रामचंद्र जाट, बनवारी लाल जाट, निखिल बराला, सुचिता गुप्ता, वरिष्ठ अध्यापिका सुमित्रा लड्ढा, अध्यापिका सुनीता भटनागर तथा यूथ एवं इको क्लब सदस्य छात्र उपस्थित थे।






