जिला कलक्टर ने चखा मिड-डे-मील भोजन: लापरवाही करने वालों को फटकार लगाई

मनरेगा, कचरा संग्रहण केन्द्र, विद्यालय एवं सीएचसी का किया निरीक्षण

Apr 23, 2025 - 18:51
 0
जिला कलक्टर ने चखा मिड-डे-मील भोजन: लापरवाही करने वालों को फटकार लगाई

आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता प्राथमिकता से सुनिश्चित करें अधिकारी–जिला कलक्टर

कोटपूतली-बहरोड़, (23 अप्रैल/भारत कुमार शर्मा)  जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार को उपखंड नारायणपुर का दौरा कर विभिन्न राजकीय संस्थानों एवं विकास कार्यों का जायजा लिया व अधिकारियों को आमजन के हितार्थ सजगता से कार्य करने के निर्देश प्रदान किए. 

इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड नारायणपुर की ग्राम पंचायत विजयपुरा में जल संरक्षण हेतु मनरेगा के तहत किए जा रहे जोहड़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं महिला श्रमिकों से वार्ता कर प्राप्त होने वाली दैनिक मजदूरी, किए जाने वाले कार्य, कार्यस्थल पर भोजन, पेयजल सहित गर्मी के मध्यनजर छाया में बैठने की उचित व्यवस्था पर फीडबैक प्राप्त किया. उन्होंने पहाड़ी की तलहटी में वर्षा जल संचय हेतु चयनित जगह की उपयोगिता की सराहना करते हुए कहा कि वर्षा जल एकत्रीकरण से भूमि जल स्तर में वृद्धि की पूर्ण संभावना है.

उन्होंने इस दौरान ग्राम पंचायत विजयपुरा के पंचायत भवन के पास बनाए गए कचरा संग्रहण केन्द्र (आरआरसी) का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को ग्राम सरपंच मोहन लाल के समन्वय से इसे शीघ्र उपयोग में लाने के संबंध में निर्देश दिए, जिससे कि व्यवस्थित रूप से कचरे का निदान हो सके एवं क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर हो.

इस दौरान ग्राम विजयपुरा सरपंच द्वारा ग्राम में संचालित की जा रही नर्सरी (पौधशाला) की विस्तार से जानकारी दी. जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार के हरियालों राजस्थान कार्यक्रम के तहत आगामी ऋतु में अधिकाधिक पौधरोपण हेतु पौध तैयार की जाए, जिससे कि वृक्षारोपण के लक्ष्य को प्राप्त कर आने वाले भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा सके.

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने कस्बा नारायणपुर में पेयजल सप्लाई व्यवस्था कि जानकारी प्राप्त कर आवश्यक स्थानों पर टैंकर द्वारा पेयजल सप्लाई (टीओडब्लयू) का निरीक्षण किया एवं मौजूद पीएचईडी जेईएन सुशीला को टैंकर की नियमित साफ-सफाई, जीपीएस ट्रैकिंग, गर्मी के मद्देनजर निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. 

इस दौरान जिला कलेक्टर ने कस्बा नारायणपुर के सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई का जायजा लिया एवं पर्याप्त सफाई व पानी की उचित व्यवस्था नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लापरवाही बरतने वालों को फटकार लगाई. उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को सार्वजनिक शौचालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करते हुए पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. उन्होंने मौसमी बीमारियों के मध्यनर पर्याप्त दवा भंडार, निशुल्क जांच एवं दवा योजना, सफाई व्यवस्था, चिकित्सको एवं कार्मिकों की उपस्थिति को देखा व बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने एवं इसके संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किए. जिला कलक्टर ने मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर चिकित्सकों के व्यवहार, दी जा रही चिकित्सा व अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया, जिसपर संतोषजनक फीडबैक देते हुए मरीजों ने मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी. जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों को सरकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी आने वाले मरीजों व उनके परिवारजनों को देते हुए लाभ देने को कहा. इस दौरान उन्होंने सीएचसी के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर सीएचसी इंचार्ज व संवेदक (ठेकेदार) को गुणवत्ता के साथ शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को सरकार की मंशानुरूप बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके.

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने पीएमश्री सीनियर सैकंडरी स्कूल चतरपुरा का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अध्ययन कार्य, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, कक्षा कक्ष, अध्ययन सामग्री, स्टाफ उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए एवं प्रधानाचार्य व विद्यालय स्टाफ द्वारा परिसर में किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यों की सराहना की. उन्होंने भामाशाहों द्वारा सीएसआर के माध्यम से विद्यालय में करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की एवं भामाशाह ओमप्रकाश द्वारा परिसर में प्रार्थना स्थल पर बनवाए जा रहे टीन शेड कार्य का जायजा लेते हुए भामाशाहों के प्रयासों व योगदान को सराहा. 

इस दौरान जिला कलेक्टर ने विद्यालय में वितरित किए जा रहे मिड-डे-मील के बारे में विद्यार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया एवं रसोई में सफाई व्यवस्था, साफ बर्तन, मसाले एवं अनाज भंडारण का जायजा लिया. जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी नारायणपुर दिनेश शर्मा के साथ भोजन की गुणवत्ता परखने हेतु विद्यार्थियों के साथ भोजन किया. भोजन की गुणवत्ता व मात्रा संतोषजनक पाए जाने पर कार्य को सराहा. इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने चतरपुरा में नाबार्ड द्वारा संचालित कारपेट निर्माण की घरेलू इकाई का निरीक्षण किया. उन्होंने महिला श्रमिकों से संवाद कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्य, दैनिक मजदूरी, मासिक आमदनी, परिवार में अर्जित अतिरिक्त आय से होने वाले लाभों पर चर्चा की. जिला कलेक्टर को अपने बीच पाकर महिला श्रमिकों ने आत्मीयता से भाव विभोर होकर जिला कलक्टर का अभिवादन किया. जिला कलेक्टर ने नाबार्ड अधिकारी मीणा को महिला श्रमिकों की आय बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान तहसीलदार अनिल कुमार, बीडीओ थानागाजी आमिर अली, सहायक प्रशासनिक अधिकारी चंद्रकांत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

बानसूर उपखंड में आंगनबाड़ी एवं एनीकट का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने बुधवार को उपखंड बानसूर की ग्राम पंचायत गिरुड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र एवं मंगलवा में वाटरशेड एनीकट विस्तार कार्य का भी निरीक्षण किया।उन्होंने गिरुड़ी में आंगनवाड़ी केंद्र पर दर्ज बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता, शिक्षा-सामग्री की उपलब्धता एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से नियमित गतिविधियों की जानकारी ली तथा बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया। उन्होंने मंगलवा में वाटरशेड के एनीकट विस्तार कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता, प्रगति और जल संरक्षण के बारे में चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं मानक अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी बानसूर अनुराग हरित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................