जिला कलेक्टर ने किशनगढ़बास के संवेदनशील क्षेत्रों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने रविवार को किशनगढ़बास के संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किशनगढ़बास थाना परिसर का भी दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार एवं एएसपी राजेंद्र निर्वाण भी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने से पहले उसे रोकने के लिए तत्परता से कार्रवाई करें। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष बल दिया और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत किए गए इस निरीक्षण में जिला कलक्टर ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और शांति एवं सद्भाव बनाए रखने में सहयोग करें।






