पचलंगी ओम शिव गौशाला में मासिक बैठक का आयोजन: गौशाला के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित ओम शिव गौशाला परिसर में रविवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया l बैठक का आयोजन ओम शिव गौशाला अध्यक्ष रामलाल बडसरा की अध्यक्षता में किया गया l ओम शिव गौशाला संरक्षक मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ओम शिव गौशाला परिसर में आयोजित बैठक में विकास के कामों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई l उन्होंने आगे कहा कि गौशाला के विकास पर हम सबको ध्यान देने की सख्त जरूरत है l गौशाला में आयोजित बैठक में गौशाला में आजीवन सदस्य में माह में जोड़ने व सदस्य बनाए जाने पर विचार विमर्श हुआ गौशाला के लेखा-जोखा एवं विकास की वार्षिक आय पर भी विस्तार से चर्चा हुई ओम शिव गौशाला में समतलीकरण कार्य करवा कर गौशाला में पशु आवास बनवाया जाए क्योंकि गौशाला में पशु आवास की काफी कमी है l ओम शिव गौशाला में नीमकाथाना व्यापार संघ द्वारा गौशाला विकास हेतु गौशाला में सत्संग रखा है जिससे गौशाला में आय का स्रोत बढ़ेगा l इनके अलावा अन्य कई मुद्दों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया l इस दौरान सुरेश चोटिया नागरमल सैनी युवा नेता राकेश मटोलिया रामनाथ कुड़ी सहित कई लोग मौजूद रहे l






