पंडित रामकिशन को "वयोश्रेष्ठ जनसेवक" के खिताब से सम्मानित

जयपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पंडित रामकिशन को "वयोश्रेष्ठ जनसेवक" के खिताब से सम्मानित किया गया। यह सम्मान वर्षों बाद किसी राजनीतिज्ञ को दिया गया है। पंडित रामकिशन ने 100वीं वर्ष में अपने संस्मरण प्रकाशित कर प्रेरणादायक उपलब्धि के साथ एक विश्व रिकॉर्ड का दावा पेश किया है।
प्रशस्ति पत्र में उन्हें दुनिया के सबसे उम्रदराज, धरातल पर सक्रिय समाजसेवी के रूप में पहचान दी गई है। घुटनों के सफल प्रत्यारोपण के बाद भी उनकी सक्रियता, जल-संरक्षण, पर्यावरण रक्षा और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक मुद्दों पर जागरूकता को खास तौर पर सराहा गया है।
सम्मान स्वीकार करते हुए पंडित रामकिशन ने कहा कि "बुजुर्ग तब कहलाते हैं, जब समाज के लिए सपने देखना और उन्हें पूरा करने की कोशिशें बंद कर दी जाती हैं"। कार्यक्रम में पंडित रामकिशन ने कश्मीर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्ती मार्च में हिस्सा लिया जिसमें अन्य 17 विशिष्ट सम्मानित व्यक्तित्व भी शामिल हुए।






