आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
पुलिस उपाधीक्षक कैलाश जिंदल ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए किसी भी तरह का पोस्ट करने से पहले क्षेत्र के हर व्यक्ति को सोचना और विचार करना चाहिए, उसके बाद ही पोस्ट करना चाहिए, क्योंकि कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट करने पर उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई हो सकती है।
जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशों की अनुपालन में विशेष सतर्कता बरतने और उपखंड क्षेत्र में नियमित निगरानी रखने को निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर भड़काऊ पोस्टों की निगरानी लगातार की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई में देर नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन जमीनी हालात पर नजर रखे हुए है। भड़काने वाले तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को लेकर अर्नगल टिप्पणी करने वाले लोगों पर स्थानीय पुलिस निगरानी बनाए हुए हैं।






