मां शाकंभरी के प्राकट्य दिवस पर 7000 फीट लंबी चुनरी यात्रा जयकारों के साथ हुई रवाना
उदयपुरवाटी से शाकंभरी सकराय धाम तक निकाली गई ऐतिहासिक पैदल चुनरी यात्रा
माता के जयकारों के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते रवाना हुए श्रद्धालु
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) अरावली की हरियाली वादियों में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में आज 6 जनवरी को सात हजार फीट लंबी विशाल चुनरी पदयात्रा झुंझुनू रोड पर स्थित गणपति मैरिज गार्डन से गाजे बाजे के साथ रवाना हुई।सकराय धाम तक 18किमी. लंबे धार्मिक समागम में हजारों पदयात्री शामिल होंगे। शाकंभरी माता के गेट के पास भारी संख्या में लोग मौजूद थे व एक दूसरे को माला पहराइ और गले लगे पदयात्री सात हजार फीट लंबी चुनरी को हाथों में थामे हुए श्रद्धालु सकराय पहुंचकर मां शाकंभरी को चुनरी अर्पित की l यात्रा की तैयारियों को लेकर देश-विदेश से भक्तों के आने का शिलशिला पीछे पांच दिन से शुरू हो गया था।भक्तों में चुनरी यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला महिलाओं ने भारी संख्या में माता के जयकारे लगाए महिला भक्त तो माता की चुनरी में बूटियां लगाते समय भी माता के भजनों पर झूम रही थी। माता की चुनरी पदयात्रा को सफल व भव्य रूप देने के लिए हजारों श्रद्धालुओ ने चुनरी पद यात्रा में शामिल होकर माता के जयकारे लगाते हुए विशाल चुनरी पद यात्रा में शामिल हुए।मां शाकंभरी की मूर्ति का श्रृंगार किया गया। आकर्षक झांकी सजाई जायेगी।महिलाओं ने गीत गाते हुए माता की चुनरी का रोल तैयार किया। इस मूलचंद सैनी, ओम प्रकाश सैनी कुआं रामसागर, राम प्रताप सैनी ,रामस्वरूप सैनी, विकास योगी ,नितेश सैनी, कमला देवी सुमन देवी ममता देवी बबीता देवी प्यारी देवी राधेश्याम गिरधारी मोहनलाल कैलाश अनमोचन मालाराम गिरधारी पप्पू राम योगेश संदीप सुमन मनोज सुमेर सिंह राजेंद्र प्रभु दयाल गिरधारी लाल सहित अनेक लोग मौजूद थे l