मां शाकंभरी के दरबार में चैत्र नवरात्रा महोत्सव का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल शाकंभरी सकरायधाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रा महोत्सव का आयोजन माँ शाकंभरी सेवा समिति, सकरायधाम (रजी.) के तत्वाधान में आयोजित किया जा यह आयोजन माँ शाकंभरी की असीम कृपा और महंत श्री दयानाथ जी महाराज के आशीर्वाद से समिति भक्तों के द्वारा किया जाता है रहा है।
नवरात्र के प्रत्येक दिन में आपको समिति भक्तों के द्वारा सिरा पूड़ी का भोग लगाया जाता है उसके साथ फ्रूट सवामणि का भोग लगाकर श्रदालुओं में वितरण किया जाता है। समिति के द्वारा इसबार नवरात्र महोत्सव के महाअष्टमी और महानवमी के दिन मैया के दरबार में भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है, इसके साथ ही समिति के द्वारा मैया को घी,तेल, चुनरी, पोशाक, सुहागन सामान, ड्राईफ्रूट और हरी सब्जी आदि अर्पित किया जाएगा तत्पश्चात समिति के द्वारा कन्या पूजन किया जाएगा। समिति की कोर कमेटी ने बताया कि इस बार नवरात्र में देश-विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु जात - जडूला और धोक लगाने के लिए मैया के दरबार आ रहे हैं।






