आदि बद्री और कंकाचल पर्वतो को खनन मुक्त नहीं करने पर भूरा बाबा ने दी आत्मदाह की चेतावनी

मुख्यमंत्री के आदेश के अविलंब पालना को अन्यथा पुनः होगा विशाल आंदोलन - राधाकांत शास्त्री

Feb 24, 2022 - 22:58
Feb 25, 2022 - 03:05
 0
आदि बद्री और कंकाचल पर्वतो को खनन मुक्त नहीं करने पर भूरा बाबा ने दी आत्मदाह की चेतावनी

यात्रा में दिखने को मिला अद्भुत साम्प्रदायिक सौहार्द्र, हिन्दू व मुस्लिम ब्रजवासियो ने एकजुट होकर खनन गतिविधियों पर जताया रोष

ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) कनकाचल व आदिबद्री पर्वतो पर जारी भीषण खनन के विरोध में आंदोलन कारी साधु-संतों द्वारा निकाली जा रही आदिबद्री 14 कोसीय पद यात्रा गुरुवार को दूसरे दिन गांव जटेरी से चल कर टोडा, गढी मेवात, जटवास, कोरली, ककराला आदि गांवो होते हुए अपने पड़ाव स्थल गांव डाबक पहुंची। उक्त सभी गावो में ग्रामवासियों द्वारा यात्रा में शामिल साधु-संतों और ब्रज वासियों का विभिन्न प्रकार से स्वागत किया । किसी गांव में संपूर्ण यात्रा को भोजन कराया गया तो कहीं सभी यात्रियों को माला व पटका आदि पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत टोड़ा के सरपंच रज्जाक खान ने मेव समुदाय के ग्राम वासियों के साथ पद यात्रियों का स्वागत करते हुए खनन मुक्ति की इस मुहिम में अपना पूरा समर्थन जताया । यात्रा में सम्मिलित सैकड़ों ब्रजवासियों व साधु संत हरिनाम कीर्तन की धुन पर थिरकते हुए ब्रज के गांवों में हरि नाम का प्रचार व दोनों पर्वतों के रक्षण की अपील करते हुए अपने पड़ाव स्थल डाबक पहुंचे कई  गावो में  गुर्जरियों ने पद यात्रियों  का ब्रज के पारंपरिक रसिया के बोलो पर नृत्य गान कर स्वागत किया एवं ब्रज के देवता दाऊ दयाल से दोनों पर्वतो कनकाचल व  आदिबद्री के अविलंब रक्षण की प्रार्थना की। गांव टोड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भूरा बाबा ने कहा कि दोनों पर्वतों पर चल रहा अंधाधुंध खनन अब उनसे देखा नहीं जा रहा है, यदि राज्य सरकार मुख्यमंत्री की बात मानकर तत्काल दोनों पर्वतों को संरक्षित नहीं करती है तो वह मजबूर अपने प्राणों का बलिदान देने के लिए आत्मदाह को मजबूर होंगे। इस पर सभी ग्रामवासियों ने सरकार के अधीनस्थ उच्च पदाधिकारी एवं मंत्री गणों पर अपना रोष व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों पर्वतों के रक्षण के लिए उद्घोष किया। ब्रज यात्रा में हिंदू व मुसलमान समाज के समन्वय का अद्भुत दृश्य देखने को मिला । जिस जिस गांव से होकर यात्रा निकली वहां के हर मुसलमान ब्रजवासी ने यात्रा का स्वागत कर सरकार से दोनों पर्वतों के अविलंब खनन मुक्त होने की अपील करते हुए साधु संतों को इस मुहिम में अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया । यात्रा का संचालन कर रहे संरक्षण समिति के संरक्षक राधाकांत शास्त्री ने गांव  ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए द्वापर कालीन इस धरोहर को बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आव्हान किया । इस दौरान  मुस्लिम समाज के लोगों ने राधे राधे के नाम का उद्घोष किया है वहीं दूसरी ओर हिंदू समाज के ग्राम वासियों ने दरगाह पर अरदास की। इस परिक्रमा  यात्रा में सैकड़ों ग्रामवासियों, ब्रजवासियों, साधु-संतों के अलावा प्रमुख रूप से आदि बद्री के महंत बाबा शिवराम दास, महासचिव ब्रजदास, हरिबोल बाबा, कीर्तन दास बाबा, कृष्ण चैतन्य बाबा, हनुमान बाबा, नारायण दास, मुकेश शर्मा आदि शामिल थे। गुरुवार को साधु संतों के एक प्रतिनिधि मंडल ने संरक्षण समिति के संरक्षक राधा कांत शास्त्री के नेतृत्व में दोनों पर्वतों पर हो रहे भीषण खनन को तत्काल बंद कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सीकरी के तहसीलदार को ज्ञापन दिया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है