उच्च माध्यमिक विज्ञान संकाय में चैतन्य धाकड़ ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) चैतन्य धाकड़ पुत्र विनोद कुमार धाकड़ निवासी ग्राम गोठरा,हाल निवासी कस्बा वैर ने विज्ञान संकाय में 94.40 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार का किया नाम रोशन । चैतन्य धाकड़ ने बताया कि स्वयं के कठिन परिश्रम एवं माता पिताजी एवं परिवारजनों के अथक प्रयासों एवं मार्गदर्शन से ही मैंने विज्ञान संकाय में 94.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। चैतन्य धाकड़ के पिताजी विनोद कुमार धाकड़ वरिष्ठ अध्यापक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में कार्यरत हैं। जबकि माता सीमा धाकड़ एक गृहिणी हैं। चैतन्य धाकड़ ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया। चैतन्य धाकड़ भविष्य में डाक्टर बनना चाहता है।






