डीग में लाला मुरारी लाल अग्रवाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा स्थापित बारहमासी प्याऊ का एसडीएम ने किया शुभारंभ
डीग,भरतपुर(नीरज जैन)
डीग कस्बे में कामां गेट स्थित लाला मुरारी लाल अग्रवाल स्मृति सेवा ट्रस्ट द्वारा लाला वाले कुंडा पर स्थापित बारहमासी धर्मार्थ का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रवि कुमार गोयल एवं पीएनबी भरतपुर के एजीएम विजय कुमार अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजा के बाद फीता काटकर किया गया।
इस दौरान महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित करते हुए एसडीएम रवि गोयल ने कहा कि गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाना एक पुनीत कार्य है। जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है । अग्रवाल समाज ऐसे पुनीत कार्यों में सदा अग्रणीय रहा है उन्होंने प्याऊ लगाने जो पुण्य कार्य किया है व हर समाज के लिए अनुकरणीय है। प्रारंभ में लाला मुरारी लाल स्मृति ट्रस्ट केअध्यक्ष पंकज भूषण गोयल के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों ने एसडीएम गोयल व पीएनबी के एजीएम अग्रवाल का साफा बांधकर एवं माल्यर्पण कर स्वागत किया । ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज भूषण गोयल ने बताया कि इस क्षेत्र में पीने के पानी की आस पास कोई व्यवस्था नहीं है जबकि यहां होकर प्रतिदिन हजारों लोग एवं ब्रज चौरासी कोस परिक्रमार्धी निकलते हैं इसी को ध्यान में रखकर ट्रस्ट द्वारा यहां प्याऊ बनवा कर वाटर कूलर लगाकर 24 घंटे लोगों को पीने के लिए ठंडा और मीठा पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
के इस अवसर पर श्याम बंसल , बाबूलाल गोयल , फूल लोहिया , सेवानिवृत्त प्राचार्य सुरेश चंद गुप्ता , सीताराम नाजिर , मुकेश बदनगड़िया , अशोक सर्राफ , सुनील डंगिया , विशाल गोयल एवं रामावतार गोयल सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद थे ।