वैर पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही :जुआ खेलते छह जनों से एक लाख 15 हजार 260 रुपए बरामद
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर इलाके में चल रहे अवैध कारोबार जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए गए अभियान में कार्यवाही करते हुए कस्वा में आधा दर्जन व्यक्तियो को हार जीत का जुआ खेलते हुए पकड़ा गया और वैर पुलिस की टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख 15 हजार 260 रुपए की राशि को बरामद कर 13आर पी जी ओ के तहत अभियोग दर्ज किया है।
वैर थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया कि कस्वा वैर में गस्त करती हुई पुलिस कुम्हेर गेट वैर पर गई जहां पर जुआ खेलने की सूचना मिली । जहां पर से जुआ खेलते हुए कस्वा वैर में अलग अलग स्थानों के रहने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी वैर, बयाना, भरतपुर, सेवर और उत्तर प्रदेश के रहने वाले है
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कस्वा वैर निवासी मैनावास निवासी नरेंद्र उर्फ शेडा पुत्र खेम चंद देवी सिंह पुत्र शुक्कू माली वैर हिम्मत सिंह पुत्र प्रेम सिंह गुर्जर भोंडागांव रामस्वरूप पुत्र करतार जाट बसुआ थाना सेवर पुष्पेंद्र पुत्र भगवान सिंह कोली खटनावली बयाना राहुल पुत्र रामकिशन ठाकुर निवासी नवीपुर काली मंदिर के पास हाथरस यूपी है।
आरोपियों के खिलाफ 13आर पी जी ओ के तहत अभियोग दर्ज किया है। वैर पुलिस की ओर से अपराधियों और अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से वैर थाना इलाके में अपराधियों में खलबली मची हुई है
हम बताना चाहते हैं की भरतपुर जिले में वैर पुलिस की सबसे बड़ी दूसरी कार्यवाही है वैर पुलिस के द्वारा इससे पूर्व भी जुआ की सबसे बड़ी कार्यवाही की जा चुकी है