बानसूर में मेले की तैयारी को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
बानसूर,अलवर(सुनील कुमार )
बानसूर के उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी की अध्यक्षता में मेला कमेटी तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।बैठक में आगामी 2 अप्रैल को अमर बाबा गिरधारी दास महाराज का विशाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की तादात में श्रृद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सब इंस्पेक्टर रामकिशन को निर्देश दिए। मेले में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात करने,साफ सफाई रखने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, कुश्ती दंगल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।इस दौरान कल बानसूर के कालका माता मंदिर पर अष्टमी को मेले में पार्किंग व्यवस्था करने तथा पुलिस जाप्ता तैनात करने के निर्देश दिए। मेला कमेटी के सदस्य रामकिशन यादव ने बताया कि 31 मार्च को अमर बाबा गिरधर दास महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसके पश्चात शाम को रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। 1 अप्रैल को रामायण पाठ का समापन किया जाएगा। 2 अप्रैल को मेला भरा जाएगा जिसमें कुश्ती दंगल का भी आयोजन होगा। दोपहर 12:00 सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान तहसीलदार राजेंद्र मोहन मीणा, सहायक अभियंता सीएस मीणा, बीसीएमएचओ डा मनोज कुमार, कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार,मेला कमेटी सदस्य किशन यादव,लाल सिंह,नरेश सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह, राधेश्याम सैनी, यादराम,सहित मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।