राष्ट्रपति अवार्ड ट्रेनिंग में भाग लेकर लौटे स्काउट्स
नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
अलवर जिले से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी थानागाजी के 8 स्काउट्स राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्टेट एडवेंचर एंड ट्रेनिंग सेंटर माउंट आबू में 2 जून से 6 जून तक राष्ट्रपति अवार्ड ट्रेनिंग में भाग लेकर लौटे| स्काउट मास्टर हजारी लाल सैनी के साथ विद्यालय के स्काउट्स ने राष्ट्रपति अवार्ड ट्रेनिंग में भाग लिया|
प्रशिक्षण लेकर लौटे स्काउट्स का विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों के द्वारा सम्मान किया गया| प्रधानाचार्य यादवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि अलवर जिले से हमारे विद्यालय के स्काउट्स ने माउंट आबू में राष्ट्रपति अवार्ड ट्रेनिंग में भाग लिया है| इससे पूर्व नारायणपुर तहसील में एकमात्र हमारे विद्यालय ने 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जंबूरी रोहट पाली में भी भाग लिया है| स्काउट मास्टर हजारी लाल सैनी के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में स्काउट का बखूबी संचालन हो रहा है| प्रथम सोपान से लेकर राष्ट्रपति अवार्ड तक हर स्तर पर स्काउट्स आगे बढ़ रहे हैं