महंगाई राहत शिविर के साथ-साथ मौसमी बीमारियों को लेकर प्रशासन सतर्क और सावधान
नारायणपुर,अलवर(भारत कुमार शर्मा)
मुंडावरा पंचायत में महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एक अनूठा प्रयोग करते हुए मौसमी बीमारियों को लेकर भी संज्ञान लिया गया और सभी विभागों को अपनी अपनी सामर्थ्य क्षमता के अनुसार समय रहते बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके ऐसा संदेश प्रचारित और प्रसारित किया गया जिस में मुख्य रूप से चिकित्सा विभाग डॉक्टर तेजवीर सिंह जलदाय विभाग युवराज सैनी संजीव वर्मा एवं आयुर्वेदिक विभाग चिकित्सा विभाग की टीम ने सक्रिय सेवाए प्रदान की।
शिविर में चिरंजीवी पंजीकरण, मिसिंग डिलीवरी मिसिंग इम्यूनाइजेशन , RSY & JSY की पेंडिंग किश्तों का निस्तारण किया गया एवम आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई। शिविर में चिकित्सा विभाग से Dr तेजवीर गुर्जर, श्याम लाल सैनी, कमलेश शर्मा LT तेजस्वी शर्मा , सावित्री यादव, प्रियंका यादव सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, प्रियंका चौधरी एएनएम आदि उपस्थित रहे।
मौसमी बिमारियो की रोकथम पर तेजस्वी शर्मा ने आमजन को जागरुक किया। इस मौके पर एसडीएम सुनील कुमार मुंडावरा सरपंच राजेंद्र सांवलिया मोती लाल जांगिड़ देवेंद्र शर्मा पीईईओ महावीर मीणा एवं अन्य सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे