खाटू श्याम मंदिर निर्माण हेतु कठूमर कस्बे के गणेश मंदिर से निकली श्याम निशान ध्वजा यात्रा

Nov 5, 2022 - 17:51
 0
खाटू श्याम मंदिर निर्माण हेतु कठूमर कस्बे के गणेश मंदिर से निकली श्याम निशान ध्वजा यात्रा

कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कस्बा निवासी श्रद्धालु यतीश सोनी ,राहुल जैन व सोमेश्वर चौधरी ने बताया कि कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को प्रातः 8:00 श्याम निशान की विधि विधान के साथ पंडिताचार्य मनोज भारद्वाज के द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई। श्याम निशान ध्वजा को  पंडित अशोक भारद्वाज व धुंध कुटी शनिदेव मंदिर महन्त बलराम दास के द्वारा अग्रसर के रूप में ध्वजा यात्रा में आगे लेकर चले तो पीछे से अनेक महिला पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए सम्मिलित हुए।
 ध्वजा यात्रा नगर परिक्रमा करते हुए मसारी रोड स्थित धूंध कुटी आश्रम शनिदव मंदिर पहुंची, इस दौरान श्याम निशान ध्वजा यात्रा का गुजरमल मार्केट में पहुंचने पर ऊपर से फूल वर्षा की गई, तथा कस्बे में अहिंसा सर्किल पर कृष्णा सीड्स सहित अनेकों जगह फूल वर्षा कर हर्षोल्लास के साथ ध्वजा यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार के साथ पूजा अर्चना भी की गई। वही दोपहर 12:15 श्री खाटू श्याम मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्यों व कस्बे के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में विधि विधान के साथ पांच पाषानों की पूजा अर्चना करा मंदिर निर्माण का सर्वप्रथम कार्य नींव का मुहूर्त कराया गया।

इस मौके पर कस्बे के प्राचीन झोपड़ी वाले सीताराम मंदिर के महंत मनोज भारद्वाज के द्वारा ध्वजा यात्रा में आई संपूर्ण राशि को खाटू श्याम बाबा मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्यों को सौंपी, इस दौरान एक लाख एक हज़ार रुपए सुभाष अग्रवाल के द्वारा दी गई व खाटू श्याम बाबा के मंदिर निर्माण कार्य में मजदूरी लगने वाली संपूर्ण राशि जयपाल चौधरी द्वारा देने की घोषणा की गई साथ ही इस मौके पर अनेकों श्रद्धालुओं के द्वारा सहयोग राशि देने की घोषणा की गई। इस दौरान श्री श्याम मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्य सोमेश्वर चौधरी, यतीश सोनी, राहुल जैन, गुल्लू दुरेजा, जयपाल चौधरी, विष्णु चौधरी, अनिल कूलवाल, श्याम सुंदर, रामअवतार प्रजापत, बंटू चौधरी, तूहीराम चौधरी आदि सदस्य सहित खेड़ली से श्याम भक्त मनीषा देवी,अनीशा देवी आई तो इधर नगर भरतपुर महुआ आदि स्थानों से श्रद्धालु आये व क्षेत्र के अनेक गांवों के श्रद्धालु मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है