फोटो युक्त मतदाता सूचीयों के प्रारूप प्रकाशन के बाद अब त्रुटियो की जांच में जुटे

Nov 22, 2020 - 10:37
 0
फोटो युक्त मतदाता सूचीयों के प्रारूप प्रकाशन के बाद अब त्रुटियो की जांच में जुटे

बयाना भरतपुर

बयाना 21 नवम्वर। कस्बे में आगामी 11 दिसम्बर को होने वाले नगरपालिका चुनावो की आकस्मिक घोषणा के बाद स्थानीय प्रशासन व निर्वाचन विभाग सहित नगरपालिका प्रशासन भी चुनावी तैयारीयों में विशेष सक्रियता के साथ जुट गया है। चुनावकर्मी व अधिकारीयों सहित अन्य कर्मचारी भी दिनरात ड्यूटी कर मतदाता सूचीयों सहित अन्य तैयारीयों व खामियों का बारीकी से निरीक्षण और आंकलन करते हुए काम करने में जुटे हुए है। उपखंड व निर्वाचक एवं रजिस्ट्रिीकरण पदाधिकारी सुनील आर्य की ओर से कस्बे के 35 वार्डों के लिए प्रकाशित की गई। सभी फोटो युक्त मतदाता सूचीयों में अनजाने या जल्दबाजी में संभावित त्रुटियों की जांच के लिए कर्मचारीयों की विशेष टीम का गठन नायब तहसीलदार मानवेंन्द्र सिंह जयसवाल की देखरेख में कर इन वोटर लिस्टों का परीक्षण कराया जा रहा है। शनिवार को कर्मचारीयों की यह टीम दिनभर इसी कार्य में लगी रही और एक एक मतदाता के नाम पते व फोटों का मिलान और परीक्षण किया। इसके अलावा नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग ने कस्बे के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर वहां की सुरक्षा और वाउंड्रीवाल व्यवस्था सहित बिजली, पानी, रोशनी व सफाई एवं अन्य सुविधाओं की भी जांच कर संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और बताया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाऐंगी। इधर मतदाता सूचीयों के प्रारूप् प्रकाशन के बाद कस्बे के विभिन्न वार्डों की मतदाता सूचीयों में अपने नाम गायब देख कई मतदाता व संभावित प्रत्याशी अचरज में पड गए है। ऐसे लोगों ने इन मतदाता सूचीयों को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए धंाधली व पक्षपात के भी आरोप लगाए है। कस्बे के वार्ड संख्या 3 निवासी देवीचरण शर्मा ने उपखड अधिकारी के समक्ष शिकायत करते हुए बताया है कि वह खुद पिछली बार नगरपालिका सदस्य पद के लिए वार्ड 2 से चुनाव लडे थे। उनके परिवार के सभी सदस्यों के इस वार्ड की मतदाता सूची में अब तक नाम लिखे हुए थे। उनके राशनकार्ड व अन्य आईडी भी इसी वार्ड की है।उन्होने कभी भी अपने नाम नही कटवाए ना ही दूसरी जगह लिखवाए फिर भी अब प्रकाशित की गई नई मतदाता सूची से उनका व उनके परिवारजनों के नाम गायब है। इसी प्रकार पालिका सदस्य रहे भूपसिंह सैनी ने बताया कि उनके वार्ड से फिलहाल पालिका सदस्य रही सीमा गुर्जर व उनके पति का नाम नई मतदाता सूची से गायब है। इसके अलावा उनके परिवार के सदस्यों के नाम भी नई मतदाता सूची से हटा दिए गए है और उन्होंने नए नाम जोडने के लिए जो फार्म भरे थे। वह भी गायब है। उन्होंने मतदाता सूचीयों में कुछ लोगों को लाभ पहुचंाने के लिए अनियमितताऐं होने का आरोप लगाया है। इधर उपखंड व निर्वाचक रजिस्ट्रिीकरण पदाधिकारी सुनील आर्य ने बताया कि निर्वाचन विभाग की गाईडलाइन के अनुसार नई मतदाता सूचीयां निष्पक्षता से तैयार की गई है। ग्राम पंचायतों के कुछ लोगों की ओर से पालिका की मतदाता सूचीयों में नाम जुडवाने और पुनः इस मतदान में भी भाग लेने के प्रयास किए गए थे। जो राज्य निर्वाचन विभाग की गाइड लाइन से विफल हो गए। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को कोई भी आपत्ती है वह लोकसूचना जारी होने की तिथी से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील कर सकते है। 

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................