साँवलेर में पाबदी के बाद चोरी से संचालित 3 क्रेशर सीज
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी स्थानिय प्रशासन ने गुरूवार को प्रदूषण बोर्ड के आदेश के बाद सावलेर मे चोरी से संचालित तीन क्रशर स्टोन क्रशरो को गुरूवार को शील कर दिया गया है।
एसडीएम संजय गोयल ने बताया है कि सावलेर में स्थित राधारानी स्टोन, शिव मिनरल स्टोन, गुरूदयाल स्टोन क्रशर के संचालको की ओरे से चोरी से रात्रि में क्रशर संचालन किऐ जाने की जानकारी मिली है। जिसके कारण प्रतिदिन विधुत लोड भी बढा है। प्रदूषण बोर्ड की पांबदी के बाद रात्रि में चोरी से क्रशर का संचालन प्रदूषण को बढावा मिल रहा था। जिसके चलते तीनो क्रशरो को सीज कर दिया गया है। इस मौके पर हल्का पटवारी व नायव तहसीलदार रमेशचंद वर्मा आदि मोजूद थे।