लुपिन ने सब्जी उत्पादक किसानों को बांटे ग्रीन नैट

Jul 2, 2020 - 01:26
 0
लुपिन ने सब्जी उत्पादक किसानों को बांटे ग्रीन नैट

बयाना भरतपुर

बयाना 01 जुलाई। लुपिन संस्था की ओर से बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में निकटवर्ती गांव  सिकंदरा के एक दर्जन सब्जी उत्पादक किसानों को हरी सब्जीयों की पौध तैयार करने के लिए संस्था की ओर से निशुल्क ग्रीन नैट वितरित किए। कार्यक्रम में संस्था के अधिशाषी निर्देशक सीताराम गुप्ता ने ग्रीन नैट वितरित करते हुए कहा कि किसान उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर व उन्नत पशुपालन और कृषि से जुडे अन्य व्यवसाय अपनाकर अपनी आर्थिक उन्नती का रास्ता तय कर सकते है। उन्होंने सरकार व संस्था की ओर से किसानों व प्शुपालकों के हित में चलाई गई विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी देते हुए किसानों से उनका लाभ उठाने का आव्हान किया। इससे पूर्व उन्होंने इस दिन उपखंड के गांव भगोरी,सिकंदरा, मिलकपुर, लहचैराकलां, आदि गांवों का भ्रमण कर वहां के प्राकृतिक पोखर व तालाबों और उनमें बरसाती पानी के जल भराव व उनके संरक्षण और देखभाल को लेकर निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों के भी सुझाव सुने। कार्यक्रम में इस दौरान कृषि अधिकारी सुरेश गुप्ता व कार्डीनेटर जेपी यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow