18+ और 45+ के लिये वैक्सिनेशन व आपूर्ति बढ़ाये जाने की मांग को लेकर भाजपा ने सौपा ज्ञापन
भाजपा जनप्रतिनिधियों ने सौपा मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ब्यावर एसडीएम को सौपा ज्ञापन
ब्यावर (अजमेर, राजस्थान/ जीतेन्द्र कुमार ठठेरा) ब्यावर के शहर के जागरूक जनप्रतिनिधियों ने माननीय मुख्यमंत्री और चिकित्सामंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी ब्यावर को देकर अपना रौष प्रकट किया साथ ही ज्ञापन मे कहा कि शहर मे वैक्सीन टीकाकरण के लिये शहर कि जनता को भटकना पड रहा है। साथ शहर मे दुसरी डोज के लिये भी जनता परेशान है जबकि छोटे छोटे शहरो मे वैक्सीन का कार्य सुचारू रुप से चल रहा है। गौरतलब है कि कोरोना वैक्सिंन की उपलब्धता होने पर ब्यावर कोविड प्रभारी शलभ टण्डन का कार्य अत्यन्त सराहनीय रहा है। परन्तु वैक्सीन खत्म होने तथा उपलब्ध नही होने से प्रभारी भी टीकाकरण के गति नहीं दे पा रहे।मुख्य रूप से आसपास के कई शहरो मे 18+ कि वैक्सीन का कार्य भी सुचारू रुप से चालू हो गया है लेकिन ब्यावर शहर मे 18+ तो क्या, अभी दुसरी डोज भी नही मिल रही है! मुख्यमंत्री गहलोत से निवेदन है कि उपरोक्त विषय पर जल्द ही संज्ञान ले और ब्यावर को वैक्सीन उपलब्ध कराने कि कृपा कराए। शहर में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में कोविड-19 टिकाकरण अत्यन्त आवश्यक है। ब्यावर की जनता से भेदभाव ना हो और शहर को पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हो। इस मौके पर पार्षद हंसराज शर्मा, रवि चौहान, त्रिलोक शर्मा, चेतन शर्मा, विजय मोटवानी ने ज्ञापन दिया।