दिव्यांग बच्चो ने चित्रकला के माध्यम से मनाया कान्हा के जन्मोत्सव

Aug 13, 2020 - 02:37
 0
दिव्यांग बच्चो ने चित्रकला के माध्यम से मनाया कान्हा के जन्मोत्सव

बहरोड अलवर

मंथन स्पेशल स्कूल के देव तुल्य दिव्यांग बच्चो ने कृष्णा के प्रति अपनी भावनाओं को चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया व जन्माष्टमी महापर्व की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

विद्यालय संचालिका डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी एक ऐसा पर्व जिसका इंतज़ार सभी बच्चो को बड़ी बेसब्री से रहता है। कृष्ण राधा के रूप में सजना, मटकी फोड़ना सभी क्रियाकलापो में बच्चे बड़े उत्साह से भाग लेते है। इस वर्ष कोरोना संकट को वजह से बच्चो का यह त्योहार फीका राह गया।

इस बात को ध्यान में रखते हुए मंथन द्वारा बच्चों के लिए ऑनलाइन श्रीकृष्ण संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें पूजा, मीनाक्षी, सुमित, अमन, इशिका, तनुजा इत्यादि बच्चो ने सुंदर सुंदर बाँसुरी, मटकी इत्यादि का चित्र बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। साथ ही चिन्मयी व केशवी गोस्वामी द्वारा राधा कृष्ण की वेशभूषा में रंगारंग नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी गई।

निदेशक डॉ. पीयूष गोस्वामी, ललिता प्रजापत, वसंती यादव, सारिका जैन, अमित कुमार यादव, नीरजा जैन, कोमल जैनघनश्याम यादव, दीपक जैन सहित सभी मंथन सदस्यो ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।

योगेश शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow