पिछले कई माह से बंद पड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैणी की एक्सरे मशीन, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है एक्सरे टेक्नीशियन, विशेष परिस्थितियों में अस्पताल के बाहर कर आना पड़ता है एक्सरे, कई बार पिनान से बुलाना पड़ता है टेक्नीशियन
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर जिले के रैणी उपखंड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई माह से एक्स रे मशीन का टेक्नीशियन नही होने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अस्पताल में एक्स-रे रूम पर ताला लटका हुआ है जिसके चलते आमजन को अस्पताल के बाहर से एक्स-रे करवाना पड़ता है जहां निजी लैब संचालक मनचाही रेट वसूलते हैं
जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बीसीएमओ और उपखंड अधिकारी स्नेहलता को स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द रहनी सीएससी पर x-ray टेक्निशियन लगवाने की मांग की है, ज्ञापन देने वालो मे बलराम बालोत, शैलेन्द्र सिर्रा, भूपेन्द्र सहित कई अन्य ग्रामीण लोग भी थे
बीसीएमओ रेणी सुगनलाल मीणा ने बताया कि रैणी सीएससी में पिछले 2 माह से एक्स-रे मशीन का टेक्नीशियन ना होने के कारण वर्तमान में आमजन के लिए एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है , विशेष परिस्थितियों में पिनान सीएससी से x-ray टेक्निशियन को बुलाया जाता है जो प्रतिदिन संभव नहीं हो पाता है जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी होती है एक्स-रे लैब टेक्नीशियन ना होने के कारण हो रही परेशानी के लिए हमने हमारे स्तर पर विभाग के संबंधित अधिकारियों को पूर्व में इसके बारे में पत्र भेज रखा है