संगम विश्वविद्यालय का कुलगीत लोकार्पण

Oct 8, 2021 - 03:45
 0
संगम विश्वविद्यालय का कुलगीत लोकार्पण

भीलवाडा / बृजेश शर्मा 

 भीलवाड़ा 7 अक्टूबर 2021 ,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय का बहुप्रतीक्षित कुलगीत का लोकार्पण नवरात्रि स्थापना के पुण्य अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ,आइ.क्यू.ए.सी इंचार्ज डॉ. प्रीती मेहता और कुलगीत के रचनाकार डॉ. अवधेश कुमार जौहरी के द्वारा , विभिन्न स्कूल के डिप्टी डीन, समस्त फैकल्टी,स्टाफ के साक्ष्य में यह कुल गीत लोकार्पण किया गया ।विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत घटस्थापना और नवरात्रि स्थापना पंडित जी सीताराम शर्मा के मंत्रोच्चार द्वारा प्रारंभ किया गया तत्पश्चात कुलगीत लोकार्पण का कार्यक्रम प्रस्तावित था । पिछले 4 महीने के कड़ी मशक्कत के बाद यह कुल गीत प्रकाश में आया!कुलपति प्रोफ़ेसर करुणेश सक्सेना ने अपने उद्बोधन में बताया कि," किसी भी विश्वविद्यालय का कुलगीत होना, किसी भी देश के राष्ट्रगीत होने के बराबर होता है । आज यह पुनीत अवसर ,नवरात्रि स्थापना के मांगलिक दिवस पर संपादित हो रहा है यह हर्ष का विषय है ।" प्रोफेसर राजीव मेहता रजिस्ट्रार ऑफ संगम विश्वविद्यालय ने कुलगीत को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि  कुलगीत के अंतर्गत विश्वविद्यालय का परिचयात्मक व्याख्या के साथ विश्वविद्यालय का उद्देश्य भी आना चाहिए इस उद्देश्य को लेकर शोध परक यह कुलगीत हमारे बीच में है । कार्यक्रम संचालक और कुल गीत के रचयिता डॉ. अवधेश कुमार जौहरी ने बताया कि," यह कुलगीत मेरे शैक्षणिक व्यवसायिक की एक अनुपम उपलब्धि है!कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के डिप्टी डीन, डिप्टी रजिस्ट्रार आशीष नोसालिया, टीपीओ अनुराग शर्मा ,मार्केटिंग हेड अमित जैन ,डिप्टी रजिस्ट्रार बी.एल पारीक ,डॉ.हरीश नागर,डॉ .राकेश भंडारी ,डॉ. विनेश अग्रवाल ,डा विभोर पालीवाल,डा रजनीश शर्मा,डॉ.ज्योति दशोरा , डा. विकास सोमानी,डॉ. अर्चना अग्रवाल ,डॉ.सीमा काबरा ,डॉ. श्वेता बोहरा, शालू अग्रवाल, सुरभि बिरला पूनम चौहान, आदि उपस्थित थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................