सबको मुफ्त वैक्सीन, मोदी की पहल पर जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की

Jul 8, 2021 - 20:40
 0
सबको मुफ्त वैक्सीन, मोदी की पहल पर जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की

शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/बृजेश शर्मा)  सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन कार्यक्रम के तहत लोगो मे जागरूकता के लिए संपूर्ण राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुफ़्त वैक्सीन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेडीया के निर्देशन में जागरूकता के लिए अभियान चलाया गया कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी के बैनर का विमोचन कर पंचायत क्षेत्रों में जागरूकता के लिए बैनर लगाकर वैक्सीन लगाने का प्रचार प्रसार किया जाएगा ।इस हेतू आज कलिंजरी गेट पर बैनर का विमोचन किया गया व जागरूकता के लिए बैनर लगाए गए। 
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बालू राम कुमावत के नेतृत्व में आयोजित किया गया। बालू राम कुमावत ने कहा कि शाहपुरा ग्रामीण मंडल की सभी पंचायतों में बूथ स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे व अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर वैक्सीन लगाने के लिए आग्रह किया जाएगा।
बैनर विमोचन कार्यक्रम में शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बालू राम कुमावत जिला परिषद सदस्य एडवोकेट शिवराज कुमावत, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर, मंडल महामंत्री भंवरलाल वैष्णव, मनोज गुर्जर उपाध्यक्ष भेरूलाल गाडरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आसाराम धाकड़, पार्षद मोहन गुर्जर, पार्षद स्वराज सिंह, पूर्व पार्षद दीपक पारीक, हरि नारायण गाडरी, नटवर सोलंकी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................