परिवहन विभाग सहित अन्य जिम्मेदारो की लापरवाही : धड़ल्ले से हो रहा ओवरलोड वाहनों का संचालन , हादसे का इंतजार

राजगढ़ (अलवर) कस्बे के टहला बाईपास चौराहे सहित अन्य स्थानों पर परिवहन विभाग सहित अन्य जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुए ओवरलोड ट्रकों सहित अन्य वाहनों का धड़ल्ले से संचालन होने से एक ओर राजस्व की हानि हो रही है वहीं ऐसे वाहनों से किसी भी बड़े हादसे की संभावनाएं बनी हुई है। प्रबुद्ध नागरिकों ने बताया कि टहला बाईपास चौराहे पर पत्थरों सहित अन्य सामान से भरे ट्रोले, ट्रक से सहित अन्य वाहन दिन रात चलते रहते हैं। ये वाहन मूनूपुर, कोठी नारायणपुर बाईपास पुलिस चौकी होते हुए अलवर, बांदीकुई सहित अन्य स्थानों की ओर चलते रहते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस प्रकार के ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
- अनिल गुप्ता






