महात्मा गांधी नरेगा में राज्यव्यापी वृहद एवं व्यवस्थित वृक्षारोपण के अभिनव पहल, सघन वृक्षारोपण अभियान की कार्य योजना हेतु बैठक

Jun 11, 2021 - 00:55
 0
महात्मा गांधी नरेगा में राज्यव्यापी वृहद एवं व्यवस्थित वृक्षारोपण के अभिनव पहल, सघन वृक्षारोपण अभियान की कार्य योजना हेतु बैठक

भीलवाडा (राजस्थान)  मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में आगामी मानसून में राज्यव्यापी वृहद एवं व्यवस्थित वृक्षारोपण किए जाने के निर्देशों में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में हुई बैठक में वृक्षारोपण अभियान के संबंध में दिए गए निर्देशानुसार जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें इस अभियान के संबंध में जिला कलेक्टर  नकाते द्वारा वृक्षारोपण अभियान हेतु वृक्षारोपण की कार्य योजना दिनांक 11 -6-21 तक पूर्ण कराकर विभिन्न स्तरों पर समन्वय हेतु 25 तक बैठक आयोजित कराकर वृक्षारोपण हेतु समस्त पूर्व तैयारियां कर कार्यों की स्वीकृति या 25 जून तक पूरी करने हेतु इस अभियान के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी  रामचंद्र बैरवा को निर्देशित किया गया ।जिला कलेक्टर द्वारा जिले की चारदीवारी युक्त आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका विकसित करने ग्राम पंचायत व प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पौध नर्सरिया विकसित करने ,चिन्हित स्थलों पर सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए सभी विकास अधिकारियों को चार दिवारी युक्त राजकीय भवनों में 500 पौधे प्रति ग्राम पंचायतों में लगवाने के लक्ष्य प्रदान किए गए।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चारदीवारी युक्त  विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय में 100 पौधे का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जिले के विद्यालय भवनों में 15000 पौधों का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु पाबंद किया गया ।जिला कलेक्टर द्वारा अभियान के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से जिला उपवन संरक्षक व उप निदेशक कृषि एवं उद्यानिकी को उक्त वृक्षारोपण अभियान में तकनीकी सहयोग करने के निर्देश दिए गये जिला कलेक्टर श्री नकाते ने अभियान में किए  जाने वाले वृक्षारोपण के लिए प्रत्येक कार्य स्थल के लिए पृथक अधिकारियों की नियुक्ति का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यों का सुपरविजन करने के निर्देश दिए अभियान में किए जाने वाले पौधारोपण में 5 से 6 फीट की ऊंचाई के पौधे लगाने के लिए कहा गया तथा सभी संबंधित विभागों को अपने विभाग की कार्य योजना 11 जून तक नोडल कार्यालय जिला परिषद में प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए गए।
 जिला कलेक्टर द्वारा सभी विकास अधिकारियों से पंचायत समिति वार जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई तथा राज्य वित्त आयोग की राशि का उपयोग करते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों की स्वीकृति जारी करने हेतु पाबंद किया जिन ग्राम पंचायतों के पास राज्य वित्त आयोग की राशि उपलब्ध नहीं है। उन पंचायतों को जलदाय विभाग को राशि अनुपलब्धता बाबत एन एसी जारी करने के निर्देश दिए गए ताकि उक्त कार्यों की स्वीकृति विभागीय मद से की जा सके। विभागों को पौधारोपण अभियान का रियल टाइम युक्त कार्य के पूर्व का पौधा रोपण करते समय का तथा कार्य संपादित होने के बाद के फोटो के संकलन करने के निर्देश दिए ।इस अभियान की पाक्षिक समीक्षा बैठक आयोजित कराने हेतु अभियान के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए बैठक में उप वन संरक्षक डीपी जगावत यूआईटी सचिव श्री महिपाल सिंह नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारीक  SE  जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग आदि सहित सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी उपस्थित थे।

  • रिपोर्ट- बृजेश शर्मा 
     

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................