स्वर्गीय अंकित वैष्णव की यादगार में लगाए पेड़
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) पचलगी गांव में करीबन 12 महीने पहले एक दुर्घटना में अशोक कुमार स्वामी के पुत्र अंकित वैष्णव की दुर्घटना में मौत हो गई थी l उनके जन्मदिन पर उनके बड़े भाई पंकज स्वामी व साथियों ने पीपल का पेड़ व नीम का पेड़ लगाकर संकल्प लिया कि भाई के नाम पर पेड लगाया हैं इसकी देखरेख भी हम सब ही करेंगे l इस दौरान पंकज स्वामी, समाजसेवी राकेश मीणा, राकेश स्वामी, अंकित मीणा, रोहित जांगिड़, गिरवर सिंह, लालचंद स्वामी, अभिषेक स्वामी, बली कुमावत, सुशील वर्मा, मनीष कुमावत सहित कई युवा मौजूद रहे l