महिला संयुक्त संघ की अध्यक्ष ललिता यादव को बेहतरीन कार्य करने पर किया सम्मानित

बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) कृष्णा कॉम्पलेक्स नारनौल रोड़ पुराना बस स्टैण्ड पर डा. सपना अस्पताल में एक मिंटिग रखी गई। जिसमें सभी आशा वर्कर को गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व चार जाँचो के बारे में समझाया गया तथा महिला संयुक्त संघ की अध्यक्ष ललिता यादव के बहरोड़ में सबसे बेहतरीन काम करने वाली कार्यकर्ता के तौर पर फूल माला पहनाकर तथा गुलदस्ता भेट देकर सम्मान किया गया। जिसमें डा. सपना यादव, प्रार्ची यादव, सुनिल यादव, महेश स्वामी व आशा सहयोगिनियों में चन्द्रकान्ता, पुनम प्रजापत, पवित्रा देवी, सुमन देवी, रेखा राजपूत, अंजना देवी, राजेश, आशा शर्मा, सुमन, संतोष शर्मा तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।






