बीती देर रात्रि को अज्ञात चोर कुट्टी काटने की मशीन लेकर हुए पार, लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत

पीड़ित बोला- मशीन खरीदने के लिए आए थे अज्ञात लोग बेचने से मना किया तो चोरी कर हुए फरार, पीडित ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Jan 9, 2022 - 12:23
 0
बीती देर रात्रि को अज्ञात चोर कुट्टी काटने की मशीन लेकर हुए पार, लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत
बीती देर रात्रि को अज्ञात चोर कुट्टी काटने की मशीन लेकर हुए पार, लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत

बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) कस्बा क्षेत्र में रोजाना हो रही चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों का सुख चैन छीन रखा है। दिन प्रतिदिन बढ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती देर रात्रि को भी बर्डोद शाहजहांपुर सड़क मार्ग पर स्थित वीर सिंह चौहान पुत्र रघुवीर सिंह चौहान के मकान के बाहर से अज्ञात चोर  एक कुट्टी काटने की मशीन लेकर पार हो गए। कुट्टी की मशीन चोरी होने का पता घर वालों को सुबह उठने पर चला तो पिडित ने बहरोड़ थाना पुलिस को मशीन चोरी हो जाने की शिकायत दी। पिडित की सुचना पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे बर्डोद बीट प्रभारी कृष्ण कुमार, बीट कांस्टेबल गिर्राज प्रसाद सहित अन्य पुलिस के जवानों ने पिडित से चोरी हो जाने की जानकारी लेकर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी।

  • मशीन खरीदने के बहाने आए थे कुछ लोग-

 पिडित वीर सिंह ने बताया कि दो तीन पहले पिताजी को सब्जी मंडी में कुछ लोग मशीन और भैंस खरीदने की बात पूछ रहे थे। तो उन्होंने बेचने से मना कर दिया। जबकि हमारी घर पर  गैर मौजूदगी में दो तीन लोग मशीन और भैंस खरीदने के लिए आए थे। और  फिर मशीन चोरी की घटना हो गई।

चोरी की बढती वारदातें- 

आपको बता दें कि कस्बे मे  रोजाना चोरी की घटनाएं हो रही है। नववर्ष शुरू होते ही चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी हुआ। जिसमें ढीस रोड पर मकान के बाहर से स्कार्पिओ कार, सैनी सभा भवन के पास डीजे की दुकान से लाखों की चोरी, बस स्टैण्ड पर एक घर से पिकअप गाड़ी का असफल प्रयास, सहित बीते महिनों दर्जनों से भी अधिक बाइक चोरी हो जाने की वारदातें शामिल हैं। जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस चौकी खोलने की मांग- 

कस्बे की बढ़ती जनसंख्या ए़ंव भौगोलिक दृष्टि को देखते हुए ग्रामीणों ने बर्डोद में तत्काल पुलिस चौकी खोलने की मांग की है। व्यापार मंडल बर्डोद के अध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज,पूर्व सरपंच रामौतार सैनी, सुनील भारद्वाज, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा संदीप मास्टर, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के मिडिया प्रभारी मनीष सोनी, एडवोकेट रामबाबू बसवाल, सुबेसिंह चौहान, हीरालाल चौधरी, ग्राम विकास कमेटी के बिशनलाल शर्मा, सहित ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के हरियाणा सीमा नजदीक है। बदमाश पृवत्ति के लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर हरियाणा सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से कस्बे में  तत्काल ही पुलिस चौकी खोलने की मांग की है। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है