गुरु के तिलक लगाकर की पूजा अर्चना,भंडारे में पाई प्रसादी
सकट गांव नारायणपुर स्थित श्री यति दामोदरदास महाराज के आश्रम में रविवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं ने आश्रम मे बनी ब्रह्मलीन यति दामोदरदास महाराज के समाधि स्थल पर स्थापित प्रतिमा की पूजा अर्चना कर परिक्रमा करके आश्रम के संत साईं राम महाराज का तिलक लगाकर व मोली का धागा बांध कर पुष्प माला पहनाकर गुरु पूजन कर दक्षिणा भेंट की और गुरु चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद लिया।
सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महेश महासी बनार एवं प्रहलाद महासी घाटिवाला एण्ड पार्टी के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां पेश की गई इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर हो कर झुमने लगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर आयोजित भंडारे में आसपास के गांव व ढाणियों के अलावा दूरदराज क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। उधर राजपुर बड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामोतार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के देवती राम सागर बांध वाले हनुमान जी राजपुर बड़ा गांव में स्थित रघुनाथ जी एवं जोहड़ वाले हनुमान जी मंदिर पर भी गुरु पुर्णिमा का पर्व पर भंडारे का आयोजन किया गया।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट