कोरोना पोजिटिव पाए एक व्यक्ति को भरतपुर दूसरे को होम आईसोलेशन भेजा,परिजनों को होम क्वारेंटाइन किया

Jun 17, 2020 - 02:25
 0
कोरोना पोजिटिव पाए एक व्यक्ति को भरतपुर दूसरे को होम आईसोलेशन भेजा,परिजनों को होम क्वारेंटाइन किया

बयाना भरतपुर

बयाना 16 जून। बयाना कस्बे के बाद अब गांवों में भी कोरोना पोजिटिव के मामले सामने आने लगे है। हालांकि तीन महिने पूर्व कोरोना हाॅटस्पाॅट बने बयाना में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाए जाने के बाद लम्बी अवधि के पश्चात अब यहां के ग्रामीण इलाकों में इक्का दुक्का ऐसे मामले सामने आने लगे है। कोरोना पाॅजिटिव के यह लक्षण यहां अब उन लोगों में पाए जा रहे है जो अपने घरबार छोडकर पहले परदेश रोजीरोटी कमारे गए थे और अब कोरोना संकट व बेरोजगारी के चलते वापस यहां अपनेघर लौट रहे है। इनमें कई प्रवासी मजदूर भी है। जो गुजरात महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरपद्रेश, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश आदि राज्यों से वापस लौट रहंे है। उपखंड के गांव कारबारी में कोरोना पाॅजिटव पाए गए प्रवासी मजदूर सत्यवीरसिंह की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे आवश्यक जांच व उपचार के लिए भरतपुर भेजा गया है तथा उसके सभी परिजनों को होम क्वारेंटाइन के लिए पाबंद किया गया है। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅं. भरतमीणा के अनुसार चार पांच दिन पहले इस मजदूर का परिवार गुजरात से लौटा था। जिसका सैम्पल लेकर होम क्वारेंटाइन में रखा गया था। जिसकी अब जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर भेजा गया है। इसी प्रकार निकटवर्ती गांव ब्रम्हबाद में भी एक जना बाहर से लौटा था। जिसका भरतपुर में कोरोना सैम्पल लेकर होम क्वारेंटाइन के लिए पाबंद कर गांव भेज दिया था। अब इसकी भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके सभी परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिर भी सभी को होम क्वारेंटाइन के लिए पाबंद किया गया है। इन सभी की जांच के लिए दुबारा भी सैम्पल लिए जाऐंगे।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow