पौधो की सुरक्षा के संकल्प के साथ सुमन्गल सेवा संस्थान ने रोंपे 21 छायादार पौधे

Jun 17, 2020 - 02:30
 0
पौधो की सुरक्षा के संकल्प के साथ सुमन्गल सेवा संस्थान ने रोंपे 21 छायादार पौधे

भीलवाड़ा,

पर्यावरण संवर्धन तथा संरक्षण के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सुखाडिया नगर क्षैत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर परिसर  मे  पौधारोपण आयोजन रखा गया ।

संस्थान के सदस्य अमित काबरा ने बताया कि सभी सदस्यो द्वारा सुभाष नगर क्षैत्र मे कोठारी नदी के किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर परिसर मे  विभिन्न किस्मो के छायादार कुल 21 पौधे लगाए गये ।

आयोजन की शुरूआत मंदिर पुजारी नरेश जोशी द्वारा पौधो की विधिवत पूजा अर्चना से की गई तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने के साथ ही पौधो की सुरक्षा एवं सार संभाल का संकल्प लेकर अपने परिजनों के साथ पौधारोपण किया गया ।

उक्त आयोजन मे संस्थान के सभी सदस्यो जिनमे दिनेश सेन , मुकेश यादव , रामचन्द्र मूंदडा, सोनू माली, पंडित देव किशन शर्मा, सोनू गौड, बाबू सिंह, प्रतीक मूंदडा,कॅवर लाल शर्मा, बलबीर पंवार, सोनू माली, सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा  सहयोग किया गया ।

राजकुमार गोयल की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow