विधुत निगम की 10 सतर्कता टीमों ने बिजली चोरी के 51 मामले पकड 14 लाख जुर्माना किया
बयाना भरतपुर
बयाना 16 जून। भीषण गर्मी व महंगाई और मुफ्तखोरी की आदत के चलते अब बिजली चोरी के मामले व बिजली की खपत भी बढने लगी है। जिसका अंदाजा विधुत निगम से प्राप्त आंकडों से सहज लगाया जा सकता है। विधुत निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष की तुलना में विधुत खपत व छीजत मंे 20 प्रतिशत तक की वृद्धि आई है। बिजली चोरी के मामले भी बढे है। जिनके विरूद्ध भरी जाने वाली बीसीआर व जुर्माने की कार्रवाही में भी काफी वृद्धि हुई है। विधुत निगम के सहायक अभियंता विवेक शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी विधुत निगम के अधीक्षण अभियंता आर के मीणा व अधिशाषी अभियंता अजय चैधरी के निर्देशन में निगम के सतर्कता दल की 10 टीमों ने कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अलसुबह जगह जगह छापामार कार्रवाही की। इस दिन कस्बे के विभिन्न वार्डों सहित गांव खोहरा पिदावली ,गुर्धानदी, मुडिया, लहचैराकला, सेवला, चैंखंडा, कोट, बुढवार, झिरका, बंधबारेठा, मिलकपुर, नगला पुरोहित, विड्यारी, नावली, तालिमपुर, अजनौली आदि गांवों में विधुत निगम की टीमों ने छापामार कार्रवाही की।
51 जनों पर 14 लाख जुर्मानाः- सहायक अभियंता के अनुसार इस दिन जम्फर डालकर बिजली चोरी के 51 मामले पकडकर उन पर 14 लाख रूप्ए का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि अनावश्यक रूप से बढते विधुतभार व छीजत को नियंत्रित करने के लिए विधुत चोरी करने के आदी लोगांे के विरूद्ध यह अभियान नियमित जारी रहेगा। सतर्कता दल की इन 10 टीमों मे विधुत निगम के अधिशाषी अभियंता जीएल गुप्ता, सहायक अभियंता सुखवीरसिंह, विवेकचंद शर्मा, बीबी शर्मा, ओमनिवास, कनिष्ठ अभियंता कपिल कुमार, नवनीत कटारा, फतहसिंह, गणपत लोढा, हरिओम चंसौरिया, सहित निगम के 42 विधुतकर्मी आदि मौजूद रहे थे।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट